इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढ़ाना सोचने में बहुत जायदा मुशकिल लगता है। लेकिन अगर सही तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ (optimize) किय...
इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढ़ाना सोचने में बहुत जायदा मुशकिल लगता है। लेकिन अगर सही तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ (optimize) किया जाये तो 10k से भी जयादा फोल्लोवेर्स बढ़ाये जा सकते है।
और मैंने अपना पर्सनल मेथड भी इस आर्टिकल में शेयर किया है, जो में खुद यूज़ करता हु अपने इंस्टाग्राम पेज के लिए और इसी ट्रिक से, मैंने 40k फोल्लोवेर बनाये है।
आज इस आर्टिकल मे ऑर्गनिकालय (Organically) फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इस पर पूरी जानकारी दी है तो चले अब उन तरीको के बारे में जान लेते है।
Table of Content
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ाए 2024 [Free, Organically]
नीचे मैंने कुछ तरीके बताये है यह टिप्स हर किसी अकाउंट के काम आएंगे चाहे आपका अकाउंट या फिर बिज़नेस अकाउंट हो सब अकाउंट पर यह तरीके काम आते है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने के काफी सारे तरीके है, इनमें से कुछ Free और Paid ऐसे में अगर आप कम समय में फॉलोअर्स बढ़ना चाहते हो तो इंटरनेट में Instagram Followers Badhane Wala Apps, Tools भी उपलब्ध है।लेकिन अभी हम free मेथड के बारे में बात करे गये
यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जीने आप फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम को ग्रो कर सकते हो:
1. इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल (Bio) को साही करें
2. डेली और अच्छा कंटेंट पोस्ट करें
3. सही हैशटैग और @tag का उपयोग करें
4. जायदा से जायदा यूजर के साथ जुड़ें
5. Instagram Reels का उपयोग करें
6. Instagram Stories का उपयोग करें
7. इंस्टाग्राम live का उपयोग करें
8. Instagram Ads का उपयोग करें
9.ध्यान देने वाली बात:
तो चलिए अब हम इन्हे सब को विस्तार से समझते है।
1. इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल(Bio) को साही करें:
एक कमल का बायो(bio) लिखें जिस में आपके ब्रांड या आपके बारे में बताता हो। और साथ में एक अच्छी प्रोफ़ाइल फोटो जिस में आपका फेस क्लियर दिखे या ब्रांड लोगो लगाए, बायो में एक दो कीवर्ड यूज़ जरूर करे और अपनी वेबसाइट या कोई भी सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक ऐड करे। और हा आपकी प्रोफ़ाइल पब्लिक होनी चाहिए।
2. डेली और अच्छा कंटेंट पोस्ट करें:
आपको एक क्रिएटिव फोटो और वीडियो पोस्ट करनी चाहिए जो लोगो को पसंद आये और अच्छा कैप्शन लिखें जो पोस्ट से मिलता हो और अलग-अलग प्रकार का कंटेंट पोस्ट करें, जैसे कि स्टोरीज , रील्स, और लाइव वीडियो इस सब का जयादा से जयादा इस्तेमाल करे।
और मेरा पर्सनल मेथड आपको अपनी पोस्ट सुबह के टाइम पोस्ट करनी चाहिए मतलब अपने competitor से पहले पोस्ट और एक फिक्स टाइम पर करनी है।
3. सही हैशटैग और @tag का उपयोग करें
इंस्टाग्राम में हैशटैग का बहुत महतब है ये आपकी पोस्ट को जयादा से ज्यादा लोगो तक पुह्चाने में मदद करते है, पर आपको 5 से 7 हैशटैग ही यूज़ करने चाहिए क्युकि ज्यादा हैशटैग से कुछ फायदा नहीं होता और इंस्टाग्राम को से स्पैम लगता है इसके साथ आपको @tag का भी इस्तेमाल करना चाहिए टैग भी लिमटेड ही यूज़ करे
4. जायदा से जायदा यूजर के साथ जुड़ें:
इंस्टाग्राम पर आपको लोगो के साथ जुड़ें रहना है जितना ज्यादा लोगो से जुड़ते हो उतना अच्छा है आपको दुसरो की पोस्ट पर कमेंट करे, लाइक और शेयर करें, अपने अकाउंट से रिलेटेड दूसरे अकाउंट को फॉलो करे एक दिन में 5 लोगो को फॉलो कर सकते हो और ग्रुप को join करे हो।
5. Instagram Reels का उपयोग करें:
जब से इंस्टाग्राम में रील्स का फीचर आया है तब से इंस्टाग्राम पर कम समय में पॉपुलर होना काफी आसान हो गया है, लेकिन इसके लिए आपको क्रिएटिव और अच्छी reels बनानी होगी जो वायरल हो सके। रील्स में भी हैशटैग का उपयोग जरूर करे।
6. Instagram Stories का उपयोग करें:
Reels के आने के बाद हम instagram stories को भूल गये है पर Stories आपके फॉलोअर्स के साथ जुड़ने का एक शानदार तरीका है। अपने daily life में किया कर रहे हो लोगो को स्टोरीज बनाना कर दिखाये और पोल, प्रश्न भी अपनी स्टोरीज में ऐड करे
7. इंस्टाग्राम live का उपयोग करें
इंस्टाग्राम हमें बहुत से फीचर देता है इनमे से live कमाल का feature है आप अपने फोल्लोवेर्स से रियल टाइम बाते करने का मौका देता है और उनसे सवाल जवाब कर सकते हो, लाइव आने से फोल्लोवेर्स का आपके ऊपर और ज्यादा भरोसा बनता है
8. Instagram Ads का उपयोग करें:
आखिर में इंस्टाग्राम आपको paid प्रमोशन का भी फीचर देता है आप चाहो तो Instagram Ads यूज़ कर सकते हो यह आपको target audience तक पहुंचने में मदद कर सकता है, इंस्टाग्राम एड्स में आप फोटो एड्स, वीडियो एड्स और स्टोरीज एड्स का इस्तेमाल कर सकते हो
9. ध्यान देने वाली बात:
- इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स करने में समय और मेहनत लगती है।
- Instagram नियमों का पालन करें
- स्पैम/धोखाधड़ी ना करें
- नकली फॉलोअर्स ना ख़रीदे, क्योंकि इस से आपके अकाउंट को नुकसान हो सकता हैं।
Final Word
आज की पोस्ट में instagram par free me 10k followers kaise badhaye के बारे में बताया है। ऐसे बेस्ट तरीके बताये है जिस से अपने इंस्टाग्राम में रियल फोल्लोवेर्स आसानी से बढ़ाये जा सकते है। मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको Instagram पर 10k फॉलोअर्स मुफ्त में बढ़ाने में मदद करेगी।
FAQ:
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
इसके लिए आपको अपनी रील्स वायरल या बड़े क्रिएटर के साथ कोलाब करना होगा तो 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं
इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स होने में कितना समय लगता है?
इसका कोई सीधा जवाब नहीं है ये कई बातो पर डिपेंड करता है, अगर एक अनुमान लगाए तो महीने या साल भी लग जाता है
इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
यह अपने Niche मतलब अपने Topic पर डिपेंड करता है
COMMENTS