50 kb या 20 kb का photo बनाने की सब से ज्यादा जरूरत हमें तब पडती है जब हम file या document online upload करते है खासकर job exam, योजना या फि...
50 kb या 20 kb का photo बनाने की सब से ज्यादा जरूरत हमें तब पडती है जब हम file या document online upload करते है खासकर job exam, योजना या फिर किसी और फॉर्म के लिए Photo और signature का Size कम करने को कहा जाता है और बड़े साइज की फोटो अपलोड नहीं होती
फोटो आप कई तरीके से 50 kb bana सकते हो। जैसे photo ka size kam karne wala apps, Online website या आप अपने कंप्यूटर में पहले से मौजूद टूल का उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप online photo ka size kam krna चाहते है तो यहां photo का Size कम करने का तरीका बताया गिया हैं जिनसे आप Photo 50 kb या इससे कम 30kb, 20kb,10kb तक कर सकते हैं:
Table of Content
Photo का Size 50kb, 20kb कैसे करे
Photo Ka Size 50 KB Kaise Kare
आप अपने pc या mobile से online photo का size बदल कर 50kb कर सकते हो, Image Resizer वेबसाइट आपको जल्दी और आसानी से फोटो को बढ़लने में मदद करता है
चलिए अब जानते है Image Resizer से 50 kb photo kaise banaye online इससे पहले हम Image Resizer के बारे में जान लेते है
Image Resizer क्या है
Image Resizer के नाम से ही पता चलता है की यह फोटो रेसिज़ेर टूल वेबसाइट है जो online और free में photo को बढ़ी ही आसानी से kb में बदल सकती है, Image Resizer website आपको और फीचर देखने मिलते है जैसे Crop Image,Image Compressor, Bulk Resize और बहुत से टूल है जो Image Resizer देता है,
ImageResize को आप किसी भी browser में चला सकते है और full Privacy के साथ यह आपकी images को 6 घंटे के भीतर automatically हटा दी जाती हैं
Image Resizer से 50 KB Photo Kaise Banaye
सब से पहले अपने ब्राउज़र में ImageResizer.com open करे या आपके लिए वेबसाइट का लिंक दिए हुआ इस लिंक पर क्लिक करके आप imageresizer पर पहुँच सकते हो
Step.1 अब "Select image " बटन पर क्लिक करें और अपनी तस्वीर चुने।
Step.2 इसके बाद, width और height सेट करें।
अगर आपको यह मुछकिल लगता है तो निचे Target File Size देखने को मिले गयी इससे आप फोटो को जितने KB बनाना चाहते हैं उतना नंबर लिखे और Resize आप्शन पर क्लिक करें, लेकिन ये सिर्फ jpg file पे ही काम करता है।
Step.3 फिर "Resize Image" बटन पर क्लिक करें।
Step.4 अब "Download Image" पर क्लिक करे।
ऐसा करने से आपकी इमेज resize हो कर download हो जाएगी
इस वेबसाइट में आपको image resize के साथ crop, flip rotate की ऑप्शन भी मिलती है अगर आप जल्दी और आसान तरीके से इमेज की 50kb, 20kb,10kb बनाना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट होगी
Final Word
आज की पोस्ट में online 50 KB Photo Kaise Banaye के बारे में जानकारी दी है। मैंने बताया है की Image Resizer website की सहायता से free में फोटो को आसानी और 1 सेकंड में 50kb, 20kb का बना सकते हो। मुझे उम्मीद है कि यह वेबसाइट से बहुत मदद मिलेगी।
Related Post:
COMMENTS